Ayushman card: 60 साल से ऊपर उम्र वाले 11.74 लाख परिवार के बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, राज्य सरकार का बड़ा निर्णय
Ayushman card : इन परिवारों में 19,21,300 बुजुर्ग हैं। उन बुजुर्गों को इसका लाभ दिया जाएगा, जिनके आधार कार्ड सीडेड है।
Ayushman Card Latest Update
Ayushman card: लखनऊ। यूपी में 60 साल से ऊपर उम्र वाले 11.74 लाख परिवार के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 (NFSA) यानी राशन कार्ड से डाटा लिया गया है। राज्य सरकार ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को इसका फायदा देने का निर्णय लिया है।
read more: Jabalpur news: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार सहित 17 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
बता दें कि यूपी में 1174438 परिवार में 19,21,300 बुजुर्ग है। यूपी सरकार की स्वीकृति के बाद NFSA डाटा के अधीन पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के ऐसे 11.74 लाख परिवार जिनमें सभी सदस्य बुजुर्ग (60 साल से ऊपर) है, को अतिरिक्त परिवारों के सापेक्ष शामिल किया गया है। इन परिवारों में 19,21,300 बुजुर्ग हैं। उन बुजुर्गों को इसका लाभ दिया जाएगा, जिनके आधार कार्ड सीडेड है।

Facebook



