Junnardeo Coal Mines News: जनता को बड़ी राहत, बंद नहीं होगी ये खदानें, पर्यावरण मंत्री ने दिया आश्वासन
Junnardeo Coal Mines News जुन्नारदेव के लोगों को बड़ी राहत,परासिया की महादेवपुरी,मोआरी कोयला खदान और जुन्नारदेव की तांसी खदान अब नहीं होगी बंद
Junnardeo Coal Mines News
Junnardeo Coal Mines News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिदवाड़ावासियों के लिए बड़ी खबर सामने सामने आ रही है। छिंदवाड़ा जिले के परासिया और जुन्नारदेव क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। पर्यावरण मंत्री ने कोयले की खदान बंद नहीं करने की बात कही है।
Junnardeo Coal Mines News: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला। जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि परासिया की महादेवपुरी, मोआरी कोयला खदान और जुन्नारदेव की तांसी खदान अब बंद नहीं होगी। भूपेंद्र यादव ने इस माह के अंत तक तीनों खदानों को पर्यावरण की अनुमति देकर खदान चालू करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- Gwalior School News: जूनियर्स ने सीनियर को घेरकर किया ऐसा काम, प्रिंसिपल ने 6 छात्रों को किया सस्पेंड

Facebook



