हटाई गई सपा नेता आजम खान की ‘वाई श्रेणी’ सुरक्षा, अखिलेश सरकार में मिली थी सिक्योरिटी

हटाई गई सपा नेता आजम खान की ‘वाई श्रेणी’ सुरक्षा, अखिलेश सरकार में मिली थी सिक्योरिटी

Azam Khan fears encounter

Modified Date: July 14, 2023 / 03:24 pm IST
Published Date: July 14, 2023 3:24 pm IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व में विधायकी गंवाने के बाद अब आजम खान की सुरक्षा भी वापसी ले ली गई है। पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की सरकार में उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैय्या कराई गई थी, (Azam Khan Y category security withdrawn) जो की अब वापिस ले ली गई है। उनके सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस लाइन में आमद दे दी है। सूत्रों की माने तो वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा के बाद राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सपरिवार सीएम हाउस पहुंचे मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

बता दे कि पिछले साल रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को 2019 के एक अन्य नफरती भाषण मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें अपनी विधायकी से हाथ धोना पड़ा था।

 ⁠

‘MP में का बा’ गाना लांच होने के बाद सड़क पर उतरी महिला मोर्चा, लोकगायिका पर लगाया ये आरोप

क्या है Y सिक्योरिटी?

बात Y सुरक्षा कैटेगरी की करें तो बता दें कि इसमें एक या दो कमांडो सहित कुल 8 जवान व्यक्ति के लिए सुरक्षा कवच बनाते हैं। इस सुरक्षा के दायरे में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी दिए जाते हैं। भारत की सुरक्षा दायरे में आने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसी तरह वाई प्लस सिक्योरिटी के सुरक्षा दायर में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। (Azam Khan Y category security withdrawn) इनमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ शामिल होते हैं। इसके साथ ही इस रक्षा के दायरे में कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात होते हैं। बिहार के कद्दावर नेताओं में शामिल उपेंद्र कुशवाहा को हाल ही में सरकार की ओर से यही सुरक्षा का दायरा दिया गया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown