बहराइच: पत्नी की खुदकुशी के कुछ दिन बाद पति ने भी दी जान

बहराइच: पत्नी की खुदकुशी के कुछ दिन बाद पति ने भी दी जान

बहराइच: पत्नी की खुदकुशी के कुछ दिन बाद पति ने भी दी जान
Modified Date: April 5, 2025 / 11:15 pm IST
Published Date: April 5, 2025 11:15 pm IST

बहराइच (उप्र), पांच अप्रैल (भाषा) बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में, एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के कुछ दिन बाद उसके पति ने भी कथित रूप से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात यह घटना हुई। जिले के बौंडी थानांतर्गत शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी दीपक कुमार (25) का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व अनीता (22) के साथ हुआ था। पड़ोस के लोगों के मुताबिक दोनों में काफी प्रेम था।

बौंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सूरज सिंह राणा ने शनिवार को बताया कि बीती 24 मार्च को आपस में हुई अनबन के बाद अनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

 ⁠

पड़ोसियों के अनुसार, पत्नी की मृत्यु के बाद दीपक काफी दुखी रहने लगा था और अक्सर चुपचाप व गुमसुम रहता था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी अनीता की तेरहवीं का कार्यक्रम संपन्न हुआ और शनिवार सुबह दीपक का शव उसके घर के छप्पर की बड़ेर (कड़ी) से लटका हुआ मिला। उसने अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में