Fake IAS officer Arrested: फर्जी IAS अफसर समेत 5 गिरफ्तार.. देश छोड़कर भागने की तैयारी में थे सभी!.. किये चौंकाने वाले खुलासे
Fake IAS officer Arrested: अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नेपाल में कैसीनो में जुआ खेलने जा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 2.17 लाख रुपये नकद, छह मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस और एक पावर बैंक बरामद किया है।
Fake IAS officer Arrested || Image- IBC24 News File
- लाल-नीली बत्ती लगाकर सीमा पार करने की कोशिश
- फर्जी आईएएस अधिकारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
- नेपाल में कैसीनो जुआ खेलने जा रहे थे
बहराइच: जिले में भारत-नेपाल के रुपईडीहा सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने लाल-नीली बत्ती और हूटर लगे वाहन से नेपाल जाने की कथित कोशिश कर रहे फर्जी भारतीय प्रशासनिक सेवा (Fake IAS officer Arrested) अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक पहुप कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जब एक कार हूटर बजाते हुए सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी। पूछताछ के दौरान कार में सवार एक व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र बताते हुए खुद को लखनऊ सचिवालय में तैनात आईएएस अधिकारी बताया।
घूम रहे थे लाल-नीली बत्ती में
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि संदेह होने पर एसएसबी, रूपईडीहा पुलिस और सीमा पर तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गहन पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि पांचों में से कोई भी आईएएस अधिकारी नहीं है और न ही वाहन पर लाल-नीली बत्ती लगाने की उन्हें कोई अनुमति थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखनऊ निवासी धर्मेंद्र सिंह, शुभम बाजपेई, अनमोल सिंह, सचिन सिंह और स्वप्नल सहाय के रूप में हुई है। जिस वाहन से वे यात्रा कर रहे थे, वह धर्मेंद्र की पत्नी की कंपनी ‘प्रिया एजेंसी’ के नाम पर लखनऊ में पंजीकृत है।
कब्जे से 2.17 लाख रुपये नकद बरामद
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नेपाल में कैसीनो में जुआ खेलने जा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 2.17 लाख रुपये नकद, छह मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस और एक पावर बैंक बरामद किया है। (Fake IAS officer Arrested) मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यूपी | इनोवा पर लाल–नीली बत्ती लगाकर खुद को UP सरकार का प्रमुख सचिव बताकर नेपाल में कसीनो खेलने जा रहे धर्मेंद्र सिंह और उसके 4 साथी शुभम बाजपेई, अनमोल यादव, सचिन सिंह, स्वप्निल सहाय पकड़े गए। बहराइच जिले में भारत–नेपाल बॉर्डर पर हुई गिरफ्तारी। pic.twitter.com/KLOmhAmt8K
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 12, 2026

Facebook


