Khargone News: मुस्लिम समाज के लोगों ने युवक के साथ किया ऐसा का काम, इस बात को लेकर थे नाराज, अब हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा
Khargone News: मुस्लिम समाज के लोगों ने युवक के साथ किया ऐसा का काम, इस बात को लेकर थे नाराज, अब हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा
Khargone News | Photo Credit: IBC24
- खरगोन जिले में बस में युवक की पिटाई से विवाद
- हिंदू संगठनों ने बस रोककर चक्काजाम किया
- पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति संभाली
खरगोन: Khargone News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू युवक की पिटाई कर दी है। घटना के बाद अब आक्रोश का माहौल देखने को मिला है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया और बस को रोक दिया। जिसके बाद TI ने बस को रवाना किया।
Khargone News in Hindi मिली जानकारी के अनुसार, मामला कसरावद थाना क्षेत्र की है। जहां इंदौर से खरगोन की और आ रही एक निजी यात्री बस धार जिले के खलघाट में नाश्ते के लिए रुकी थी। जहां एक हिन्दू समाज के लड़के का पैर गलती से वर्ग विशेष की एक महिला को लग गया। इस बात पर वर्ग विशेष के युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। अन्य यात्रियों ने मामला शांत कराया। जब बस कसरावद के अरिहंत नगर के पास पहुंची तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे रुकवा लिया।
यहां दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद पुलिस बुलाई गई। पुलिस द्वारा बस कसरावद थाने लेकर आ गई। थाने में बातचीत के बीच टीआई ने ड्राइवर को बस आगे ले जाने की अनुमति दे दी। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने बस को छोड़ने का विरोध किया कर थाने से निकलकर सामने स्थित जय स्तंभ चौराहे पर इकट्ठा हो गए और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान उग्र भीड़ द्वारा टीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इसके बाद भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन के निलंबन की मांग की। चौराहे पर इस प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लगी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए हिंदू समाज के लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की है।
जब तक थाना प्रभारी को निलंबन नहीं किया जाता तब तक जाम नहीं खोलने की चेतावनी दे दी। स्थिति को देखते हुए एएसपी शकुंतला रुहल,मंडलेश्वर एसडीओपी श्वेता शुक्ला आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है। जिसके बाद देर रात तक पुलिस अफसरों की ओर से हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बैठक कर समझाइश जारी रही।
इन्हें भी पढ़े:-
- Mardaani 3 Trailer Release: 93 लड़कियां गायब और खूंखार ‘अम्मा’ का खौ राज!.. मर्दानी 3 में खुलेंगे कई राज, 3 मिनट 16 सेकंड का ट्रेलर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
- Surajpur Obscene Dance Video: अश्लील डांस के पीछे नेताओं का हाथ, छत्तीसगढ़ के सरकारी रेस्ट में अर्धनग्न बार डांसरों बुलाकर नचवाया, चौकीदार के खुलासे से मचा हड़कंप

Facebook


