Moradabad News: बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, विरोध प्रदर्शन करने से स्थिति तनावपूर्ण

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन करने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ बहस भी हुई।

Moradabad News: बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, विरोध प्रदर्शन करने से स्थिति तनावपूर्ण

Moradabad News,

Modified Date: September 30, 2025 / 04:12 pm IST
Published Date: September 30, 2025 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोमवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
  • इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर कथित तौर पर हुए विवाद
  • आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

मुरादाबाद: Moradabad News, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के देहरी गांव में सोमवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद बजरंग दल के सदस्य कटघर थाने के बाहर एकत्र हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन करने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ बहस भी हुई।

read more:  Raipur News: इतने बजे के बाद बार और क्लबों में नहीं मिलेगी एंट्री, नियमों का हुआ उल्लघंन को नपेंगे आबकारी और पुलिस अधिकारी, कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी 

 ⁠

सोमवार की रात गोली मारकर हत्या

Moradabad News, पुलिस क्षेत्राधिकारी (कटघर) वरुण कुमार ने मंगलवार को बताया कि सूरज नगर की पीतल बस्ती के निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित (16) की सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर कथित तौर पर हुए विवाद के बाद सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की तलाश जारी है। इस घटना के सिलसिले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ता कटघर थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और अंतिम संस्कार को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

read more:  CG News: राजधानी रायपुर के विभिन्न गरबा महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, मातारानी का दर्शन कर लिया आशीर्वाद 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com