UP News: खुले में नहीं बिकेगा मांस, दुकान पर लिखना होगा मालिक का नाम, कांवड़ यात्रा से पहले CM का बड़ा फैसला

UP News: खुले में नहीं बिकेगा मांस, दुकान पर लिखना होगा मालिक का नाम, कांवड़ यात्रा से पहले CM का बड़ा फैसला

UP News: खुले में नहीं बिकेगा मांस, दुकान पर लिखना होगा मालिक का नाम, कांवड़ यात्रा से पहले CM का बड़ा फैसला

UP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 26, 2025 / 04:04 pm IST
Published Date: June 26, 2025 4:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को
  • कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
  • पारदर्शिता के लिए दुकानों पर नाम जरूरी

नई दिल्ली: UP News जुलाई से शिव भक्तों का सबसे प्रिय महीना – सावन का पावन पर्व शुरू हो रहा है। इस साल सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा और पूरे महीने शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी। इस बार सावन में कावड़ यात्रा, मोहर्रम और रथयात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने आला अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी आयोजन श्रद्धा, सुरक्षा और समरसता के साथ सम्पन्न हों। साथ ही यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। हर दुकान पर दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से लिखा जाना अनिवार्य होगा।

Read More: Wipro Share Price: आपके पोर्टफोलियों में है ये स्टॉक? तो पढ़े ये रिपोर्ट… आज मुनाफे में कितना इजाफा हुआ? 

UP News सीएम योगी ने कहा कि कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। यात्रा मार्ग पर डीजे, ढोल-ताशा और संगीत की ध्वनि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होनी चाहिए। कानफोड़ू आवाज, भड़काऊ नारे, और परंपरा से इतर रूट परिवर्तन किसी दशा में स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस साल भी दुकान पर संचालक का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अफवाहों से बचाव हो सके।

 ⁠

Read More: Husband Committed Suicide: पत्नी नहीं मान रही थी ये बात, फिर गुस्से में पति ने उठाया खौफनाक कदम, मामला जान कांप उठी लोगों की रूह

यात्रा मार्गों की स्वच्छता, रोशनी, पेयजल, शौचालय हो व्यवस्था

सीएम योगी ने अपने निर्देश में यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देना हमारा अधिकार है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की बिक्री न हो। यात्रा मार्गों की स्वच्छता, रोशनी, पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जर्जर बिजली के खंभे और लटकते तारों की मरम्मत तत्काल पूर्ण हो।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।