UP Latest Crime News: झाड़ियॉं में मिली महिला आरक्षक की लाश.. साथी सिपाही ने इस वजह से उतारा मौत के घाट, किया था ये काण्ड
इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि महिला सिपाही की हत्या उसके साथी आरक्षी ने की है। मृतका सुबेहा थाने में तैनात थी और 2024 में रामनगर थाने के एक सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।
Female constable Murder in Barabanki || Image- Connecticut Public
- झाड़ियों में मिली महिला सिपाही विमलेश की जली लाश।
- साथी सिपाही पर हत्या का शक, टीम गठित।
- सुबेहा थाने में तैनात थी मृतक सिपाही विमलेश।
Female constable Murder in Barabanki: बाराबांकी: उत्तर प्रदेश के जिलों में रेप, हत्या और लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बाराबंकी जिले का है। यहाँ बहराइच हाईवे के पास मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास महिला सिपाही विमलेश कुमारी का शव संदिग्ध हालत में झाड़ियों से बरामद किया गया है। मृतका एके वर्दी पर लगी नेम प्लेट से उसकी पहचान की जा सकी।.
गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन
Female constable Murder in Barabanki: इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि महिला सिपाही की हत्या उसके साथी आरक्षी ने की है। मृतका सुबेहा थाने में तैनात थी और 2024 में रामनगर थाने के एक सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। बाद में 164 के बयान में महिला सिपाही ने कोर्ट मैरिज की बात स्वीकार की थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
#बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या से हड़कंप…
हाईवे किनारे झाड़ियों में मिली चेहरा जली हुई लाश, बदन पर ख़ाकी वर्दी थी। विमलेश 4 दिन से लापता थी, सुबेहा थाने में उसकी पोस्टिंग थी…
सीनियर पुलिस अफसर मौक़ा ए वारदात पर मौजूद…@Uppolice pic.twitter.com/Vot3rOrk1x
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) July 30, 2025

Facebook



