बरेली केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या

बरेली केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या

बरेली केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या
Modified Date: July 17, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: July 17, 2025 8:17 pm IST

बरेली (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) बरेली केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी ने बृहस्पतिवार को बैरक में बने शौचालय में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि इज्ज्त नगर क्षेत्र स्थित केन्द्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे लखीमपुर खीरी निवासी मुकेश (31) ने बैरक में बने शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) कुंतल किशोर ने बताया कि कैदी द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जाएगी और जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि लखीमपुर खीरी के गोला इलाके क्षेत्र के रहने वाले मुकेश को 2021 में बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी। 2022 में उसे बरेली के केंद्रीय कारागार में भेजा गया था।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में