बरेली में प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

बरेली में प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

बरेली में प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
Modified Date: August 17, 2024 / 10:53 pm IST
Published Date: August 17, 2024 10:53 pm IST

बरेली (उप्र) 17 अगस्त (भाषा) बरेली जिला मुख्यालय के बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्‍ले में एक प्रापर्टी डीलर ने कथित तौर पर अपनी पत्‍नी की हत्‍या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसके अनुसार बारादरी थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी में शनिवार को प्रापर्टी डीलर आलोक सिंह की नौकरानी की बेटी उसके घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद नौकरानी वहां पहुंची और आसपास के लोगों को आवाज दी। आसपास के लोगों ने जाल काटकार दरवाजा खोला, जहां उन्होंने देखा कि प्रॉपर्टी डीलर आलोक सिंह (52) और उनकी पत्नी रितु (45) बिस्तर पर मृत पड़े थे और उन्हें गोली लगी हुई थी।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि मकान पूरी तरह से बंद था और बाहर का कोई भी आदमी मकान में नहीं आ-जा सकता था, ऐसे में प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या ही की है।

 ⁠

आर्य ने बताया कि मौके से लाइसेंसी पिस्तौल एवं कुछ गोलियां बरामद हुई हैं।

उनके अनुसार फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। परिवार के अन्य लोग जो भी जानकारी देंगे वह भी जांच में शामिल की जाएगी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की जांच-पड़ताल एवं अपराध परिदृश्य देखकर अभी तक यह निष्‍कर्ष निकला है कि प्रोपर्टी डीलर ने लाइसेंसी पिस्तौल से पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी गोली मार ली।

उन्‍होंने बताया कि पत्नी के सिर में पीछे की तरफ गोली लगी मिली है। आलोक सिंह के कान के ऊपर सिर में दाईं तरफ गोली लगी है। बुलेट का एक निशान कमरे में दीवार में लगा मिला है, जिसमें फोरेंसिक टीम ने पाया कि पत्नी के सिर में गोली पार होकर दीवार में जा लगी।

भाषा सं आनन्‍द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में