उप्र : बरेली में एथेनॉल संयंत्र में बॉयलर फटने से तीन लोग झुलसे

उप्र : बरेली में एथेनॉल संयंत्र में बॉयलर फटने से तीन लोग झुलसे

उप्र : बरेली में एथेनॉल संयंत्र में बॉयलर फटने से तीन लोग झुलसे
Modified Date: April 7, 2025 / 11:04 pm IST
Published Date: April 7, 2025 11:04 pm IST

बरेली (उप्र), सात अप्रैल (भाषा) बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र में स्थित एथेनॉल के एक संयंत्र में सोमवार को बॉयलर फटने से आग लग गई, जिससे तीन कर्मचारी झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र में आंवला-अलीगंज रोड के किनारे स्थित एसएनजी बॉयो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम के संयंत्र में बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और इसमें आग लग गई। घटना के दौरान तीन मजदूर झुलस गये हैं, जिनमें से दो को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार को दोपहर में हुई।

बॉयलर फटने पर जोरदार आवाज हुई तो ग्रामीण अपने घरों से निकलकर यहां पहुंचे। इस दौरान संयंत्र में भगदड़ और दहशत का माहौल था।

 ⁠

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि बॉयलर फटने की सूचना पर आंवला व बरेली से दमकल की गाड़ियां मौके पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

एडीएम (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, उप जिलाधिकारी

व क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि संयंत्र में अभी परीक्षण चल रहा है, इसी दौरान ये हादसा हो गया।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में