बरेली में वक्फ संपत्ति हड़पने का मामला: मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस, उनकी पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज

बरेली में वक्फ संपत्ति हड़पने का मामला: मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस, उनकी पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज

बरेली में वक्फ संपत्ति हड़पने का मामला: मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस, उनकी पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: October 25, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: October 25, 2025 5:28 pm IST

बरेली (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी सहयोगी डॉ. नफीस और उनकी पत्नी फरहत बेगम के खिलाफ कथित रूप से वक्फ संपत्ति हड़पने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, डॉ. नफीस पहले से ही जेल में बंद हैं, जबकि उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीरबहोडा निवासी मोहम्मद कमर अख्तर द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दंपति ने वक्फ संपत्ति को अपने बेटों के नाम कराने के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए।

 ⁠

शिकायतकर्ता का दावा है कि यह संपत्ति मूल रूप से मालिक द्वारा वसीयत के माध्यम से उनके दादा और परिवार के नाम की गई थी।

नगर पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक ने बताया कि कोतवाली थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने कहा, ‘‘यह मामला वक्फ संपत्ति की जाली ‘गिफ्ट डीड’ से जुड़ा है। डॉ. नफीस जेल में हैं और हम उनकी पत्नी की तलाश कर रहे हैं।’’

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौलाना तौकीर रजा खान और डॉ. नफीस को 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में