बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में छात्र-छात्राओं का धरना प्रदर्शन समाप्त

बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में छात्र-छात्राओं का धरना प्रदर्शन समाप्त

बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में छात्र-छात्राओं का धरना प्रदर्शन समाप्त
Modified Date: November 3, 2023 / 12:35 pm IST
Published Date: November 3, 2023 12:35 pm IST

वाराणसी (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाये जाने की घटना के बाद बृहस्पतिवार की सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने देर रात धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

आईआईटी के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के वादे के बावजूद छात्र धरना प्रदर्शन बंद करने को तैयार नहीं थे।

उन्होंने बताया कि देर रात आईआईटी के निदेशक और पुलिस प्रशासन के साथ चली लंबी बैठक के बाद छात्र-छात्राओं ने लगभग 15 घंटे से चल रहा विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार देर रात समाप्त कर दिया।

 ⁠

छात्रों ने बताया कि उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी बीएचयू परिसर के बीच चारदीवारी बनाई जाएगी। परिसर के सारे गेट रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। आईआईटी परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही परिसर में छात्र छात्राओं के सुरक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार ने छात्रों के नाम एक नोटिस जारी कर कहा है कि परिसर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जगह जगह बैरिकेडिंग कर बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

प्रॉक्टर कार्यालय में एक उप निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी स्थाई रूप से तैनात रहेंगे।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में