यूपी बोर्ड के सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव, सभी कक्षा के छात्र पढ़ेंगे इन 50 महापुरुषों की जीवन गाथा
Changes in the syllabus of UP Board: जुलाई से स्कूलों में शुरू होने वाली पाठ्यक्रम में महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल होगी।
Changes in the syllabus of UP Board
Changes in the syllabus of UP Board : लखनऊ। यूपी शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां यूपी बोर्ड ने पाठ्यक्रम में अहम बदलाव किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत अब सिलेबस में विनायक दामोदर सावरकर की जीवनी को शामिल कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के स्टूडेंट्स अब सिलेबस में अनिवार्य रूप से श्वीर सावरकरश् की जीवनी पढ़ेंगे। इस पाठ्यक्रम को नैतिक योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में शामिल किया गया है। जुलाई से स्कूलों में शुरू होने वाली पाठ्यक्रम में महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल होगी। यह विषय सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य किया गया है। साथ ही छात्र-छात्राओं को इस विषय में पास होना अनिवार्य है। हालांकि इसके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल नहीं होंगे।
Changes in the syllabus of UP Board : यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम शामिल करते हुए उसे जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड के 27 हजार से ज्यादा राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के एक करोड़ से ज्यादा छात्र छात्राएं इन महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ेंगे।
Changes in the syllabus of UP Board
कक्षा नौ के छात्र चंद्र शेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी,विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस की जीवन गाथा पढ़ेंगे। वहीं कक्षा 10 के छात्र मंगल पांडेय, रोशन सिंह, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, खुदीराम बोस और स्वामी विवेकानंद की जीवन गाथा पढ़ेंगे।
read more : बंदी ने जेल में ही फांसी लगाकर दे दी जान, इस आरोप में था बंद, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
कक्षा 11 के छात्र राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहब, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की जीवन गाथा पढ़ेंगे।
Changes in the syllabus of UP Board
जबकि 12वीं के छात्र रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रमन की जीवन गाथा पढ़ेंगे।

Facebook



