Sex Racket Busted In Prayagraj : स्पा की आड़ में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने विदेशी महिला समेत 20 लोगों को किया गिरफ्तार
Sex Racket Busted In Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने शनिवार को एक बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।
प्रयागराज : Sex Racket Busted In Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने शनिवार को एक बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने यूगांडा की एक महिला समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया। सिविल लाइंस बस अड्डे के पास पी-स्क्वायर मॉल में कथित तौर पर ‘स्पा सेंटर’ की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करके पुलिस ने जिन 20 लोगों को गिरफ्तार किया उनमें 13 महिलाएं शामिल हैं। डीसीपी (नगर) दीपक भूकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश दी गई तो जंक्शन स्पा सेन्टर, न्यू ग्रीन स्पा सेन्टर, पैराडाइज स्पा सेन्टर, वेव्स स्पा सेन्टर समेत विभिन्न ‘स्पा सेंटर’ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होती पाई गई।
आपत्तिजनक हालत में मिले लोग
Sex Racket Busted In Prayagraj : उन्होंने बताया कि, दबिश के दौरान कुछ महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिनमें यूगांडा मूल की एक विदेशी महिला भी अनैतिक कृत्यों में संलिप्त पाई गई। मौके पर 13 महिलाओं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।
कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
Sex Racket Busted In Prayagraj : डीसीपी (नगर) दीपक भूकर आगे ने बताया कि, इस मामले में सिविल लाइंस थाना में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5, 6 और 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से 20 मोबाइल फोन, यौन शक्ति वर्धक दवाइयां और 8400 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। विदेशी मूल की महिला के पासपोर्ट और वीजा के विवरण पुलिस प्राप्त कर रही है।

Facebook



