बिजनौर जिले मे छज्जा गिरने से दबकर घायल हुए युवक की मौत

बिजनौर जिले मे छज्जा गिरने से दबकर घायल हुए युवक की मौत

Modified Date: July 26, 2021 / 02:19 pm IST
Published Date: July 26, 2021 2:19 pm IST

बिजनौर (उप्र), 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे छज्जा गिरने से दबकर घायल हुए युवक की मौत हो गयी।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार रविवार देर रात लगभग 11 बजे तहसील चांदपुर के पीपला जागीर गांव मे 30 वर्षीय अजीम अपनी मौसी के घर के बाहर खड़ा था तभी अचानक छज्जा उसके ऊपर आ गिरा। पडोसियों ने शोर सुनकर अजीम को बाहर निकाला। उसे निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर ले जाया गया जहां अजीम को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार अजीम मुरादाबाद के थाना छजलेट के गांव मथाना का रहने वाला था और दो दिन पूर्व रिश्तेदारी मे आया हुआ था।

भाषा सं निहारिका शाहिद

 ⁠

शाहिद


लेखक के बारे में