Crime News: भाजपा नेता ने अपनी ही पत्नी समेत चार लोगों पर चलाई गोली, तीन बच्चों की मौत, इलाके में सनसनी का माहौल

UP Crime News: भाजपा नेता ने अपनी ही पत्नी समेत चार लोगों पर चलाई गोली, तीन बच्चों की मौत, इलाके में सनसनी का माहौल

Crime News: भाजपा नेता ने अपनी ही पत्नी समेत चार लोगों पर चलाई गोली, तीन बच्चों की मौत, इलाके में सनसनी का माहौल

UP Crime News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 22, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: March 22, 2025 5:06 pm IST

सहारनपुर: UP Crime News उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाजपा नेता ने अपनी ही पत्नी और तीन बच्चों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने पत्नी और तीनों बच्चों पर गालियां चला दी। इस घटना में दो बेेटे और एक बेटी की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Read More: Gourav Vallabh On Mallikarjun Kharge: ‘मटन खिलाने वाले को मल्लिकार्जुन खरगे ने दो बार भेजा राज्यसभा’, पूर्व कांग्रेस नेता के दावे से मचा हड़कंप 

UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना सहरानपुर का है। बताया जा रहा है कि आरोपी योगेश रोहिला भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है। योगेश ने शनिवार की दोपहर पत्नी नेहा और तीन बच्चों पर लाइसेंसी पिस्टल से गोलियों से बौछार कर दी। जिससे सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो परिवार के चार लोग खून से लथपथ जमीन में पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो बेटे और एक बेटी की मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

 ⁠

Read More: एक ही व्यक्ति को दिल दे बैठी 9 महिलाएं, सभी ने रचाई शादी, विवाह के बाद शख्स करता था ये कांड, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाजपा नेता भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। फिर उसकी धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

Read More: Pornographic Content: रील के जरिए अश्लीलता फैलाने वालों की खैर नहीं! सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार उठाएगी ये सख्त कदम 

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि इस वारदात को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया। पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है जिससे गोली मारी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि गोली लगने से भाजपा नेता के तीन बच्चों की मौत हो गई है। जबकि पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है। मामले की घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।