बरेली में बीएलओ की मौत, परिजनों ने कहा: काम के दबाव में जान गई

बरेली में बीएलओ की मौत, परिजनों ने कहा: काम के दबाव में जान गई

बरेली में बीएलओ की मौत, परिजनों ने कहा: काम के दबाव में जान गई
Modified Date: December 15, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: December 15, 2025 8:41 pm IST

बरेली (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) बरेली जिले के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) तैनात किए गए एक शिक्षक की मौत हो गई।

परिजनों ने काम के दबाव में उसकी मौत हो जाने का दावा किया, जबकि प्रशासन ने इससे इनकार किया है।

बिशारतगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा (58) की रविवार रात मृत्यु हो गई। वह बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 261 के बीएलओ के रूप में कार्यरत थे।

 ⁠

सोमवार को परिवार ने आरोप लगाया कि चुनाव संबंधित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के अत्यधिक दबाव के कारण उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि, प्रशासन ने इसे स्वाभाविक मौत बताया है।

बरेली की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा विनीता ने सोमवार को बताया कि बरेली के बिशारतगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कंपोजिट के प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा का एसआईआर कार्य आठ दिसंबर को समाप्त हो गया था।

विनीता ने कहा कि शर्मा के शव का उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है, उनकी स्वाभाविक मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह को दे दी गयी है।

मृत शिक्षक के पुत्र शिवांश शर्मा का कहना है कि रविवार रात भोजन करने के बाद उनके पिता अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं।

परिजनों का कहना है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सोमवार सुबह मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रिश्तेदार, परिचित और साथी शिक्षक उनके आवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

शिवांश शर्मा ने बताया कि उसके पिता 2027 में सेवानिवृत्त होने वाले थे तथा एसआईआर कार्य के कारण वह काफी परेशान रहते थे।

शिवांश के अनुसार, उसके पिता ने एसआईआर ड्यूटी से मुक्त किए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां को पत्र भी लिखा था। पत्र में उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र, आंखों की समस्या और मोबाइल पर ऑनलाइन कार्य में असमर्थता का हवाला भी दिया था।

इससे पहले, एक अन्य बीएलओ-शिक्षक, सर्वेश कुमार गंगवार की भी एसआईआर ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में