सीतापुर, 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रतनगंज गांव में शनिवार को 16 लोगों को ले जा रही एक नाव शारदा नदी में पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में नाव पर सवार तीन लोग नदी में डूब गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, नाव पर सवार लोग 22 वर्षीय दिनेश गुप्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जिसकी शुक्रवार को होली खेलने के बाद शारदा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी।
उप जिलाधिकारी बिस्व मनीष कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हादसे के दौरान नाव पर 16 लोग सवार थे। उन्हें नदी से निकालकर तंबौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।”
कुमार के मुताबिक, दो साल के एक बच्चे को प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 12 अन्य लोगों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान संजय (32), खुशबू (30) और कुमकुम (13) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनेश के परिवार के सदस्य और गांव के कुछ लोग दो नाव पर सवार होकर उसके अंतिम संस्कार के लिए शारदा नदी पार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि एक नाव नदी को पार कर गई, जबकि दूसरी बीच रास्ते में डूब गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
भाषा
सं जफर पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)