हरदोई में पेड़ से लटके मिले युवक एवं युवती के शव
हरदोई में पेड़ से लटके मिले युवक एवं युवती के शव
हरदोई (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके में एक बाग में एक युवक और एक युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, टड़ियावां थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में आम के बाग में युवक और युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले।
उसने बताया कि युवक ट्रैक्टर चालक था और वह पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के यहां ट्रैक्टर चलाता था।
सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि युवक एवं युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी

Facebook


