उप्र के बांदा में जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस को हत्या का अंदेशा
उप्र के बांदा में जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस को हत्या का अंदेशा
बांदा (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
नरैनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्ण कांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के जंगल से शनिवार को 45 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि शव में धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव जंगल में फेंका गया है।
सीओ ने बताया कि शव की पहचान करने के प्रयास जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी

Facebook


