उप्र : भदोही में लापता बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थिति में तालाब में मिला

उप्र : भदोही में लापता बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थिति में तालाब में मिला

उप्र : भदोही में लापता बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थिति में तालाब में मिला
Modified Date: July 8, 2025 / 08:54 pm IST
Published Date: July 8, 2025 8:54 pm IST

भदोही, आठ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार से लापता छह साल की बच्ची का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक तालाब में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि गोपीगंज थाने के अंतर्गत बिरनई गांव के रामू यादव ने सोमवार रात पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी आकांक्षा यादव (6) शाम छह बजे से लापता है। इस सूचना पर रात से ही बच्ची की तलाश की जा रही थी और मंगलवार को रामू यादव के घर से 100 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक तालाब से बच्ची की लाश मिली है।

 ⁠

गांव के प्रधान राजबलि उपाध्याय ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत मशीन से खुदाई कर पाइप डालने का काम हो रहा था जहां गांव के बहुत से लोग उस काम को देखने के लिए जुटे थे। सोमवार शाम छह बजे काम बंद हुआ। इसी भीड़ में लोगों के साथ आकांक्षा भी देखी गई थी और उसके बाद वह लापता हो गई।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में