सरकारी सहयोग मिलने के कारण ब्रजभूमि का विकास होने की उम्मीद : हेमा मालिनी
सरकारी सहयोग मिलने के कारण ब्रजभूमि का विकास होने की उम्मीद : हेमा मालिनी
मथुरा (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को कहा कि उन्हें राज्य सरकार का सहयोग मिलने के बाद अब अपनी इच्छा के अनुसार ब्रजभूमि का विकास होने की उम्मीद है।
सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘अब मुझे अपने सपने के अनुसार ब्रजभूमि का विकास करने की उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार जिले से निर्वाचित हुईं थीं तो वह दुखी थीं क्योंकि उन्हें तत्कालीन सरकार से वैसा सहयोग नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार से मिल रहे सहयोग से ब्रजभूमि के विकास को लेकर उनका सपना सच होगा।
उन्होंने ‘हुनर हाट’ के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का भी आभार जताया।
भाषा गोला शफीक

Facebook



