पूर्व विधायक ने सपा अध्यक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- अखिलेश एक लायक बाप की नालायक औलाद हैं…
Brajesh Prajapati attacked Akhilesh Yadav: पूर्व विधायक ने सपा अध्यक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा अखिलेश एक लायक बाप की नालायक औलाद हैं...
Brajesh Prajapati attacked Akhilesh Yadav: दानिश सईद/बाँदा। उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी उठापटक देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों यहां की सियासत गरमाई हुई है। बता दें कि पूर्व विधायक व स्वामी प्रसाद के करीबी ब्रजेश प्रजापति ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अखिलेश के द्वारा पीडीए के हित में कोई काम नहीं किया गया। उन्होंने स्वर्ण समाज में शादी की, जिसके घर मे स्वयं पीडीए नहीं है तो वह पीडीए की पीड़ा क्या समझेगा।
अखिलेश राजा के बेटे हैं, वे एक लायक बाप की नालायक औलाद है। अखिलेश जी को पत्रों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने वार्ता नहीं की। सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया। उन्होंने आगे कहा कि पीडीए को आगे बढ़ाने का करते काम रहेंगे। 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सभा कर नए विकल्प देने की घोषणा करेंगे।
Brajesh Prajapati attacked Akhilesh Yadav: वहीं ब्रजेश प्रजापति ने नई पार्टी बनाने की बात कही। बोले कि 22 फरवरी के बाद समाजवादी पार्टी समाप्त हो जाएगी। बृजेश प्रजापति 2017 में बाँदा की तिन्दवारी विधानसभा से भाजपा से विधायक थे। 2022 में स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ भाजपा से बगावत कर सपा में शामिल हुए थे।

Facebook



