UP Crime News: हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी ने जमानत लेकर की भाभी और 3 बच्चियों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुरू की शवों की तलाश

UP Crime News: हत्या के आरोप में जमानत पर बाहर आए एक व्यक्ति को विधवा भाभी और उसकी तीन बेटियों की हत्या कर दी।

UP Crime News: हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी ने जमानत लेकर की भाभी और 3 बच्चियों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुरू की शवों की तलाश

Maharashtra Crime News/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: August 21, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: August 21, 2025 2:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हत्या के आरोप में जमानत पर जेल से बाहर आए देवर ने की भाभी और तीन बच्चियों की हत्या।
  • भाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद था आरोपी।
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

बहराइच: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में अपने भाई की हत्या के आरोप में जमानत पर बाहर आए एक व्यक्ति को विधवा भाभी और उसकी तीन बेटियों के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। एएसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बहराइच के रमईपुरवा गांव का निवासी अनिरुद्ध कुमार 2018 में संपत्ति विवाद को लेकर अपने भाई संतोष कुमार की हत्या के मामले में जेल में बंद था। उन्होंने कहा कि हत्या के कुछ महीने बाद जमानत मिलने पर अनिरुद्ध अपने भाई की पत्नी 36 वर्षीय सुमन को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करके उसके साथ रहने लगा।

यह भी पढ़ें:  B Sudarshan Reddy Nomination: इंडिया अलायंस कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन.. ये दिग्गज नेता बने प्रस्तावक

मृतका की मां ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की शिकायत

UP Crime News:  अधिकारी ने बताया कि उनकी दो बेटियां थीं – छह साल की अंशिका और तीन साल की लाडो। उन्होंने कहा कि सुमन की अपने पति संतोष से जन्मी 12 वर्षीय बेटी नंदिनी भी थी। एसएसपी ने कहा कि चूंकि सुमन अपने पति की हत्या के मामले में एक प्रमुख गवाह थी, इसलिए अनिरुद्ध उससे गवाही बदलने के लिए कह रहा था, लेकिन सुमन ने अनिरुद्ध की बात मानने से इनकार कर दिया। तिवारी ने कहा कि सुमन हाल ही में अपनी तीन बेटियों के साथ मायके आई थी और 19 अगस्त को सुमन की मां रमपता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी और तीनों लड़कियां 14 अगस्त से लापता हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Bus Accident: गहरे नाले में गिरी वैष्णो देवी दर्शन करने श्रद्धालुओं से भरी बस, एक की मौत, कई गंभीर रूप से घायल 

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

UP Crime News:  एसएसपी ने कहा कि, सुमन के घरवालों को शक था कि अनिरुद्ध और उसके एक साथी ने चारों को जान से मारने की नीयत से अगवा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर इलाके के गायघाट पुल से अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अनिरुद्ध ने कबूल किया कि उसने अपने साथी की मदद से सुमन और तीनों लड़कियों को 14 अगस्त को मिहीपुरवा कस्बे में बुलाया था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह उन्हें लखीमपुर खीरी जिले के खम्हरिया इलाके में शारदा नदी पर बने एक पुल पर ले गया और नदी में धकेल दिया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास झाड़ियों से सुमन और लड़कियों के कपड़े, एक लड़की के जूते और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। हालांकि, शव अभी तक नहीं मिले हैं। एएसपी ने बताया कि अनिरुद्ध का साथी फरार है और तलाश अभियान जारी है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.