उत्तर प्रदेश के बहराइच में ममेरे भाई-बहन की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में ममेरे भाई-बहन की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में ममेरे भाई-बहन की डूबकर मौत
Modified Date: September 22, 2024 / 05:10 pm IST
Published Date: September 22, 2024 5:10 pm IST

बहराइच, 22 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को घाघरा नदी से जुड़ी एक नहर में नहाने गये ममेरे भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखीमपुर जिले का रहने वाला धर्मेंद्र (11) बहराइच जिले के मोतीपुर थानांतर्गत मनगौढ़िया गांव स्थित अपनी ननिहाल आया था।

सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर धर्मेंद्र और उसकी ममेरी बहन रिंकी (10) एक साथ घर से बाहर खेलने गये और इसी दौरान वे दोनों गांव के किनारे घाघरा नदी से जुड़ी नहर में नहाने चले गये।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि बारिश के मौसम में नहर का जलस्तर बढ़ा हुआ था और पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बच्चे डूब गए।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ देर बाद दोनों बच्चों के शव नहर में तैरते हुए दिखाई दिये।

सूत्रों ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में