UP Budget 2023: आज से यूपी में शुरू होगा बजट सत्र, इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

UP Budget 2023: आज से यूपी में शुरू होगा बजट सत्र, इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष! Budget session will start in UP from today

UP Budget 2023: आज से यूपी में शुरू होगा बजट सत्र, इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

UP Budget 2023

Modified Date: February 20, 2023 / 09:28 am IST
Published Date: February 20, 2023 9:28 am IST

नई दिल्ली। UP Budget 2023 उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ सोमवार से शुरू होगा। इस दौरान विपक्ष द्वारा प्रदेश में कानून-व्यवस्था, कानपुर देहात कांड, महंगाई और गन्ना मूल्य न बढ़ाए जाने जैसे मुद्दों पर जबरदस्त हंगामा किए जाने के आसार हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार आय-व्यय को 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश करेगी।

Read More: पीएम मोदी को नहीं मिली मेघायल में रैली करने की इजाजत!… प्रदेश सरकार ने बताई ये बड़ी वजह 

UP Budget 2023बता दें कि 20 फरवरी से शुरू हो रहे यूपी के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद का संयुक्त अधिवेशन होगा। इस अधिवेशन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस बजट में सरकार का खास फोकस शिक्षा पर रहेगा। इतना ही नहीं 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के इस बजट में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की छाप भी नजर आ सकती है।

 ⁠

Read More: LIC Policy: एलआईसी की ये खास स्कीम कुछ ही साल में आपको बना देगी लखपति, पॉलिसी के पूरे होते ही मिलेंगे 28 लाख रुपये, जानें प्रोसेस 

विधानमंडल के बजट सत्र 2023 को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 6 मार्च तक संचालित करने की मंजूरी दी गई है। खास बात है कि इस बार शनिवार को भी सत्र संचालित किया जाएगा। प्रतिदिन का एजेंडा उसी दिन समाप्त करना है, इसलिए सदन की कार्यवाही देर शाम तक भी संचालित की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।