Bulandshahr Bus Fire Accident: चलती बस में लगी भीषण आग, हाइवे पर मची अफरा-तफरी, 70 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
Bulandshahr Bus Fire Accident: चलती बस में लगी भीषण आग, हाइवे पर मची अफरा-तफरी, 70 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
Bulandshahr Bus Fire Accident/Image Source: IBC24
- NH34 पर चलती बस में लगी आग
- यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान
- बस में लगभग 70 यात्री थे सवार
बुलंदशहर: Bulandshahr Bus Fire Accident: जिले के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एनएच-34 पर चलती एक सवारी बस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 70 यात्री सवार थे सभी ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार बस जैसे ही खुर्जा देहात क्षेत्र से गुजर रही थी तभी उसमें आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
Bulandshahr Bus Fire Accident: बस में धुआं और आग की लपटें उठती देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को किनारे रोका और सभी यात्रियों ने कूदकर खुद को सुरक्षित किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात इलाके में नेशनल हाईवे-34 पर एक बस में आग लगी।
CFO प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा, “हमें रात करीब 9:15 बजे एक बस में आग लगने की सूचना मिली। यह बस दिल्ली से हाथरस की ओर जा रही थी। आग को बुझा दिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है…”… pic.twitter.com/TW6BUIHfIu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
यह भी पढ़ें

Facebook



