Bareilly News: दंगे के मास्टमांइड के करीबी की संपत्तियों पर चला बुलडोजर, दो मंजिला अवैध कांप्लेक्स ध्वस्त
Bareilly News: दंगे के मास्टमांइड के करीबी की संपत्तियों पर चला बुलडोजर, दो मंजिला अवैध कांप्लेक्स ध्वस्त
Bareilly News
- बरेली में मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला
- 16 दुकानों वाला दो मंजिला ढांचा ध्वस्त
- भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात
बरेली: Bareilly News शहर में उपद्रव के मुख्य आरोपित मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के दो मंजिला अवैध कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई की है। आरिफ की दो जगहों पर बने अवैध निर्माणों में बुलडोजर चल गया। आरोप है कि आरिफ ने बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कर दिया गया था। बीते 11 अक्टूबर को बीडीए ने अवैध काम्पलेक्स को सील किया था।
Bareilly News दरअसल, शनिवार सुबह बीडीए की टीम जेसीबी और बुलडोजर लेकर जगतपुर और पीलीभीत बाईपास रोड पहुंची। बुलडोजर चलाने से पहले बारादरी थाना पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया था। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। जिसके बाद माइक से लोगों से अपील की गई कि इस कार्रवाई से लोग दूर रहे। ताकी किसी भी प्रकार का विवाद न हो।
16 दुकानों पर चला बुलडोजर
जिसके बाद प्रकरण में बीडीए ने नोटिस की समयसीमा खत्म होने के बाद शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई शुरु कर दी। आरिफ के पीलीभीत बाइपास रोड स्थित अवैध दो मंजिला 16 दुकानों की कॉम्प्लेक्स पर भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन ए. ने बताया कि बीडीए की ओर से आरिफ के दो मंजिला अवैध कामार्शियल कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त किया जा रहा है। शीघ्र ही और अन्य अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलेगा।
JCB से चरमरा गया अवैध ढांचा
एक के बाद एक जेसीबी की चोट से पूरा ढांचा चरमराने लगा। इस समय वहां 6 बुलडोजर लगाए गए हैं और पीएसी की तैनाती भी की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोड पर भारी बैरिकेडिंग की गई है और आसपास की दुकानों को भी सुरक्षा के लिए बंद करा दिया गया है। बिजली विभाग ने भी एहतियातन बिजली सप्लाई रोक दी है, ताकि कोई हादसा न हो।

Facebook



