लखीमपुर हिंसा : गृह राज्यमंत्री के पुत्र समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज |

लखीमपुर हिंसा : गृह राज्यमंत्री के पुत्र समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

लखीमपुर हिंसा मामले में गृह राज्यमंत्री के पुत्र समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 4, 2021/1:19 am IST

Lakhimpur violence case update

लखनऊ, चार अक्टूबर (भाषा) लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने ‘भाषा’ को बताया कि इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।

read more: लखीमपुर खीरी हिंसा की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच हो : वरुण गांधी

उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध नहीं हुई है इसलिये किन- किन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है इस बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है।

उधर लखीमपुर खीरी में मौजूद अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ‘भाषा’ को बताया, “मैं घटनास्थल पर ही हूं। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर हुई हैं। अभी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नही है क्योंकि यहां इंटरनेट व्यवस्था काम नहीं कर रही हैं।” उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मीडिया को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेंगी।

read more:  किशिदा को औपचारिक रूप से नया प्रधानमंत्री चुनेगी जापान की संसद

गौरतलब है कि रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा के पैतृक गांव जाने के विरोध के दौरान हुए संघर्ष में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।