नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: June 5, 2023 / 12:24 am IST
Published Date: June 5, 2023 12:24 am IST

मथुरा (उप्र), चार जून (भाषा) मथुरा जिले में एक नाबालिग छात्रा को स्कूल से घर लौटते समय एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार यह पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है। यह घटना 19 मई की है। परिजनों के अनुसार पुलिस ने पहले जांच के नाम पर मामला दर्ज करने में देरी की, परंतु वीडियो क्लिप वायरल होने पर रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने रविवार को बताया कि आरोपी युवक विष्णु अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी एवं मथुरा निवासी छात्रा की मुलाकात किसी संबंधी की शादी में हुई थी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि उसी पहचान के चलते युवक ने दुस्साहस करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा।

पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में