सीबीएन ने लखनऊ में करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की, एक तस्कर गिरफ्तार

सीबीएन ने लखनऊ में करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की, एक तस्कर गिरफ्तार

सीबीएन ने लखनऊ में करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की, एक तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: January 30, 2026 / 11:47 am IST
Published Date: January 30, 2026 11:47 am IST

लखनऊ, 30 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मादक पदार्थ ब्यूरो (सीबीएन) ने शुक्रवार को एक कथित तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 280 ग्राम हेरोइन जब्त की है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जब्त हेरोइन की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1.96 करोड़ रुपये है।

सीबीएन की उत्तर प्रदेश इकाई के उपायुक्त प्रवीण बाली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह बरामदगी बख्शी का तालाब तहसील के लखनऊ-सीतापुर रोड पर स्थित इंतौजा टोल प्लाजा पर चलाए गए एक अभियान के दौरान की गई।

अधिकारी ने बताया कि यह अभियान विशिष्ट सूचना के आधार पर चलाया गया था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के लखनऊ में हेरोइन पहुंचाने के लिए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद सीबीएन की एक टीम ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 0.280 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी को मादक औषधि एवं मनोरोगी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

भाषा किशोर आनन्द मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में