Demands to ban the film 'Adipurush'

‘आदिपुरुष’ पर गरमाए अयोध्या के मुख्य पुजारी, फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की, कहा- रावण का स्वरूप…

Demands to ban the film 'Adipurush': अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 5, 2022/10:26 pm IST

इटावा। Demands to ban the film ‘Adipurush’: अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बुधवार को ‘आदिपुरुष’ फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि इसमें भगवान राम, हनुमान और राक्षस राजा रावण को गलत तरीके चित्रित किया गया है। मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘आदिपुरुष’ फिल्म में रावण का जो स्वरूप दर्शाया गया है बिल्कुल गलत है, ये निंदनीय है । इस पर हमने मीडिया के माध्यम से फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है क्योंकि रावण की वह भूमिका नहीं थी जो फिल्म मे बताया जा रहा है।’’

पलक झपकते ही चली गई 5 लोगों की जान, मची अफरातफरी, जानें मामला

Demands to ban the film ‘Adipurush’: फिल्म के 1.46 मिनट के टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए दास ने कहा कि इसी तरह भगवान राम और हनुमान की भूमिका वह नहीं थी जो फिल्म में दिखाई जा रही है और इसलिए यह गरिमा के खिलाफ है । इस मुद्दे पर, भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह के विवाद जानबूझकर पैदा किए जा रहे हैं। सिंह एक ‘शस्त्र पूजा कार्यक्रम’ में शामिल होने के लिए यहां आए थे ।

Tina Dutta: टीवी सीरियल की फेमस बहू अपने टॉपलेस फोटोस से बिखेर रही जलवे 

Demands to ban the film ‘Adipurush’: भाजपा सांसद ने कहा कि फिल्म बनाना अपराध नहीं है, फिल्में बननी चाहिए लेकिन जानबूझकर विवाद पैदा करना ताकि फिल्म चर्चा में न आए। गौरतलब हैं कि ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहला ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका में, सैफ अली खान रावण की भूमिका में और कृति सेनन सीता की भूमिका में हैं। यह फिल्म पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है।

 

 

 

 
Flowers