गोरखपुर में स्कूल परिसर में 11वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव
गोरखपुर में स्कूल परिसर में 11वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव
गोरखपुर (उप्र) 26 दिसंबर (भाषा) गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 11वीं कक्षा के एक छात्र की स्कूल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस घटना को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब एक बजे कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में हुई, जहां कथित तौर पर विवाद के दौरान 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर भारती को गोली मार दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारती खेल के मैदान में मौजूद था और कुछ बच्चों को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा था, तभी मोहल्ले की पुरानी दुश्मनी को लेकर कहासुनी हो गई।
उन्होंने कहा कि कहासुनी के दौरान, आरोपी ने कथित तौर पर देसी पिस्तौल से गोली चलाई, जो सुधीर को लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में दिनदहाड़े हुई इस हत्या से छात्रों और शिक्षकों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते अधिकारियों को एहतियात के तौर पर स्कूल बंद करना पड़ा।
तनाव के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी के तरीके का विरोध किया और परिवार के कुछ सदस्य विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस वाहनों के सामने लेट गए।
बताया जाता है कि आरोपी की मां राजकुमारी को भी उत्तेजित भीड़ ने घेर लिया जिससे और अधिक हंगामा हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरण नैय्यर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
अधिकारियों द्वारा व्यवस्था बहाल करने के प्रयासों के चलते पूरा इलाका एक तरह से पुलिस शिविर में तब्दील हो गया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि तनाव अभी भी बना हुआ है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



