‘कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा’, CM योगी आदित्यनाथ ने ‘INDIA’ पर कसा तंज
CM Yogi Adityanath taunted 'INDIA' : सीएम योगी ने एक ट्वीट में लिखा, ''कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा।
UP CM Yogi Adityanath's MP visit
CM Yogi Adityanath taunted ‘INDIA’ : नई दिल्ली। विपक्ष ने अपने संगठन का नाम इंडिया रखा है। जिसमें बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। भाजपा लगातार विपक्ष पर तंज कसते हुए नजर आ रहा है। इसी बीच अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के इस नाम पर तंज कसा है। सीएम योगी ने मंगलवार को एक ट्वीट में ये बात कही। अंग्रेजी में किए गए एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि नाम बदलने से खेल नहीं बदलेगा।
CM Yogi Adityanath taunted ‘INDIA’ : सीएम योगी ने एक ट्वीट में लिखा, ”कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी।” यही नहीं, सीएम ने कहा कि नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।
कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा।
अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी।
नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा।
ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 25, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



