Gorakhpur News: ‘हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया’, CM योगी ने फिर ली बीजेपी MP रवि किशन की चुटकी
Gorakhpur News: 'हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया', CM योगी ने फिर ली बीजेपी MP रवि किशन की चुटकी
Gorakhpur News | Photo Credit: X Screengrab
- सीएम योगी ने गोरखपुर में रीजेंसी अस्पताल का लोकार्पण किया
- सांसद रवि किशन के घर के सामने अतिक्रमण हटाने पर सीएम की चुटकी
- नए अस्पताल से 5 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद
गोरखपुर: Gorakhpur News रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर रहें। जहां उन्होंने रीजेंसी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने एक बार फिर गोरखपुर सांसद रवि किशन की चुटकी ली। सीएम योगी ने कहा कि ‘हमारे हॉस्पिटल की लैंड को देखकर हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया। पहले ही उन्होंने कहा कि पब्लिक को आवगमन की सुविधा पहले ही प्राप्त होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलना चाहिए। इसकी शुरुआत मैं करूंगा और उन्होंने एकदम सफाया कर दिया। अब वहां फोरलेन सड़क, नाला और यूटिलिटी डक का निर्माण हो गया है। इससे जनता को तो सुविधा मिली ही है, साथ ही सांसद जी के घर की सुरक्षा भी पुख्ता हो गई है।
Gorakhpur News सीएम योगी आदित्यानाथ ने आगे कहा कि पहले जब सड़क सिंगल लेन थी तो ट्रक गुजरते ही सांसद रवि किशन के घर के शीशे तक चटक जाते थे, लेकिन अब फोरलेन सड़क और नाले के निर्माण के बाद सब कुछ सुरक्षित है और लोगों को यात्रा भी सुरक्षित भी मिल रही है। ये होती है भावना अपने यहां के विकास के लिए और उस विकास के लिए उन्होंने यह कार्य किया। ये फोर लेन की सड़क पर अस्पताल बना है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ सुगम यातायात और स्वास्थ्य सुविधाएं भी जरूरी हैं। रीजेंसी हॉस्पिटल के निर्माण से न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि गोरखपुर और आसपास के इलाके के पांच करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
महाराज जी अपने क्षेत्र के सांसद की चुटकी लेना कभी नहीं भूलते..
एक वीडियो में बोले थे रवि किशन का घर नाले पर बना है.. आज बोले हैं, हमारे सांसद जी ने अपने घर का अतिक्रमण पहले ही हटा दिया.. पहले वहां सिंगल लेन सड़क थी अब फोर लाइन हो गई है.. पहले वहां कोई ट्रक चलता तो हो सकता है घर… pic.twitter.com/KjhRMnjVTj— Vivek K. Tripathi (@meevkt) August 17, 2025

Facebook



