Gorakhpur News: ‘हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया’, CM योगी ने फिर ली बीजेपी MP रवि किशन की चुटकी

Gorakhpur News: 'हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया', CM योगी ने फिर ली बीजेपी MP रवि किशन की चुटकी

Gorakhpur News: ‘हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया’, CM योगी ने फिर ली बीजेपी MP रवि किशन की चुटकी

Gorakhpur News | Photo Credit: X Screengrab

Modified Date: August 18, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: August 18, 2025 5:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम योगी ने गोरखपुर में रीजेंसी अस्पताल का लोकार्पण किया
  • सांसद रवि किशन के घर के सामने अतिक्रमण हटाने पर सीएम की चुटकी
  • नए अस्पताल से 5 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद

गोरखपुर: Gorakhpur News रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर रहें। जहां उन्होंने रीजेंसी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने एक बार फिर गोरखपुर सांसद रवि किशन की चुटकी ली। सीएम योगी ने कहा कि ‘हमारे हॉस्पिटल की लैंड को देखकर हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया। पहले ही उन्होंने कहा कि पब्लिक को आवगमन की सुविधा पहले ही प्राप्त होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलना ​चाहिए। इसकी शुरुआत मैं करूंगा और उन्होंने एकदम सफाया कर दिया। अब वहां फोरलेन सड़क, नाला और यूटिलिटी डक का निर्माण हो गया है। इससे जनता को तो सुविधा मिली ही है, साथ ही सांसद जी के घर की सुरक्षा भी पुख्ता हो गई है।

Read More: Anganwadi Recruitment 2025 Notification PDF: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, डबल इंजन की सरकार ने खोला पिटारा, हर महीने मिलेगी 10000 रुपए सैलरी

Gorakhpur News सीएम योगी आदित्यानाथ ने आगे कहा कि पहले जब सड़क सिंगल लेन थी तो ट्रक गुजरते ही सांसद रवि किशन के घर के शीशे तक चटक जाते थे, लेकिन अब फोरलेन सड़क और नाले के निर्माण के बाद सब कुछ सुरक्षित है और लोगों को यात्रा भी सुरक्षित भी मिल रही है। ये होती है भावना अपने यहां के विकास के लिए और उस विकास के लिए उन्होंने यह कार्य किया। ये फोर लेन की सड़क पर अस्पताल बना है।

 ⁠

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ सुगम यातायात और स्वास्थ्य सुविधाएं भी जरूरी हैं। रीजेंसी हॉस्पिटल के निर्माण से न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि गोरखपुर और आसपास के इलाके के पांच करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।