ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा, हमने तो नहीं रखें…’

CM Yogi big statement on Gyanvapi ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 'त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा, हमने तो नहीं रखें...'

ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा, हमने तो नहीं रखें…’

Sahab Mujhe Jinda Krwa Dijiye / 'योगी आदित्यनाथ जी मुझे जिंदा करवा दीजिए' / Image Source: Yogi Adityanath X Account

Modified Date: July 31, 2023 / 01:46 pm IST
Published Date: July 31, 2023 1:45 pm IST

CM Yogi big statement on Gyanvapi: उत्तर प्रदेश। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, सीएम योगी ANI के पॉडकास्ट में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ज्ञानवापी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे। वहां ज्योतिर्लिंग हैं, देवप्रतिमाएं हैं। दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही हैं? सीएम ने कहा, कि मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष को आगे आना चाहिए, और उन्हे कहना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।

READ MORE: शिव मंदिर में करंट फैलने से चपेट में आए दर्जनों श्रद्धालु, मची चीख पुकार

 

देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं – सीएम योगी

 ⁠

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता। आप मत और मजहब अपने तरीके से होगा। अपने घर में होगा। आपके मस्जिद, इबादतगाह तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और आपको किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते हैं। देश में किसी को रहना है, तो उसे राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं।

READ MORE: गणगौर घाट पर दिखा अद्भुत नजारा, निकाली गई अनोखी कांवड़ यात्रा, देखें वीडियो 

पिछले 6 साल में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ

सीएम योगी ने कहा, कि मैं 6 साल से ज्यादा समय से यूपी का सीएम हूं। वहां पिछले 6 साल में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ। बड़ी-बड़ी बात करने वाले ये लोग देखें तो कैसे चुनाव होने हैं। यूपी के चुनाव देखिए और पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हुए, क्या हाल हुआ। वे लोग पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं देश को, जिस तरह से वहां टीएमसी सरकार ने किया। कुछ लोग सत्ता में आकर जबरन पूरी व्यवस्था को कैद कर देना चाहते हैं। ये पश्चिम बंगाल में देखने को मिला। विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को मारा गया। ये चीजें आंखों को खोलने वाला है।इस पर ये लोग बोलते नहीं हैं। 1990 में कश्मीर में जो कुछ हुआ, ये सब लोग मौन रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में