Many devotees got electrocuted due to high tension wire falling in Shiva temple
Current spread due to falling of high tension wire in Shiva temple रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा के देवतालाब इलाके में स्थित शिव मंदिर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब शिव मंदिर में दर्शन करने आए दर्जनों श्रद्धालु करेंट की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक की टीम मौके पर पहुंची और सभी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवतालाब मन्दिर में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है की मन्दिर परिसर में अचानक हाइटेंशन तार टूट कर गिर नीचे गिर गया, जिसके बाद मन्दिर प्रांगण में करंट फैल गया और नीचे खड़े श्रद्धालू करंट की चपेट में आ गये। हादसे के दौरान मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। हादसे में लगभग 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई सभी घायलों को देवतालाब से मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
हादसे के दौरान घायलों के परीजन उन्हे अपने गोद में लेकर भागते हुए दिखाई दिए। मौके पर अब तक कोई भी एंबुलेंस नही पहुंच सकी प्राइवेट वाहन से ही करंट के चपेट में आए घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। सावन के चौथे सोमवार के चलते देवतालाब मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ हुई थी। लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने की घटना की पुष्टि।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें