Unique Kanwar Yatra taken out on the fourth Monday of Sawan
This browser does not support the video element.
खंडवा। एमपी में खंडवा के गणगौर घाट पर लहरों के राजा ग्रुप द्वारा सावन के महीने में विशेष कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा आस्था और भक्ति के साथ पानी में तैरते हुए गणगौर घाट से प्राचीन भीमकुंड महादेव मंदिर तक पहुंची। देशभर में सावन के महीने में जगह-जगह कावड़ यात्रा निकाली जाती है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ की आराधना के पवित्र माह सावन में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के खंडवा में भी कावड़ यात्रा का नया अंदाज देखने को मिला है, यहां पर एक तैराक ग्रुप ने पानी के अंदर तैरते हुए कावड़ यात्रा निकाली है।
इससे पहले भी खंडवा का यह तैराकी ग्रुप पानी में तैरते हुए तिरंगा यात्रा निकाल चुका है, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर की थी। खंडवा के गणगौर घाट पर लहरों के राजा ग्रुप द्वारा सावन के महीने में विशेष कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा आस्था और भक्ति के साथ पानी में तैरते हुए गणगोर घाट से प्राचीन भीमकुंड महादेव मंदिर तक पहुंची। लहरों के राजा ग्रुप के तैराकी सदस्यों द्वारा भगवान भीमकुंड महादेव का देशभर की विभिन्न नदियों का जल लेकर जलाभिषेक किया गया। इस जल कावड़ यात्रा में महिलाएं, बच्चे और युवा सम्मिलित हुए।
लहरों के राजा ग्रुप के राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि लहरों के राजा ग्रुप द्वारा कई वर्षों से गणगौर घाट पर तैराकी की प्रैक्टिस की जा रही है। हमारे द्वारा पहले पानी में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई थी, जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर ग्रुप के सदस्यों को बधाई दी थी। इसके साथ ही हमारे द्वारा योग दिवस पर पानी में तैरते हुए योग किया गया और अब उसके बाद ग्रुप के सभी सदस्यों ने मिलकर पानी पर तैराकी कर प्राचीन भीमकुंड तक पहुंचकर वहां स्थित भीमाशंकर महादेव का जलाभिषेक किया।
पानी में तैरते हुए निकाली गई इस अनोखी जल कांवड़ यात्रा में भीमकुंड महादेव मंदिर पर सभी भक्तों द्वारा भगवान भोले के जयकारों के जयघोष के साथ भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। पानी में तैरते हुए कांवड़ यात्रा निकालना अपने आप में बेहद कठिन माना जाता है। इस तरह कि यात्रा पहली बार खंडवा में निकाले जाने पर यात्रा से जुड़े अरविंदर सिंह सचदेव कहना है, कि सावन महीने का अपना ही एक अलग महत्व है। हमने राबी, व्यास तथा अन्य पवित्र नदियों का जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर शहर, राज्य और देश की सुख समृद्धि कि कामना की है। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट