कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा मामला रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा मामला रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा मामला रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित
Modified Date: December 17, 2025 / 09:22 pm IST
Published Date: December 17, 2025 9:22 pm IST

लखनऊ, 17 दिसंबर (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का कथित ब्रिटिश नागरिकता विवाद से जुड़ा एक मामला रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया।

न्यायमूर्ति बी.आर. सिंह की पीठ ने कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर की याचिका पर यह आदेश दिया।

शिशिर ने रायबरेली की विशेष एमपी/एमएलए अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं, शासकीय गोपनीयता अधिनियम, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत कई आरोप लगाते हुए एक आपराधिक मामला दायर किया था।

 ⁠

याचिकाकर्ता ने अदालत से गुजारिश की कि वह इस मामले की सुनवाई के लिए जब राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली जाते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिलती है इसलिए इस मामले को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया जाए।

याचिका में यह भी कहा गया था कि स्थानीय हालात के कारण मामले में निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है।

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से दखल देने का अनुरोध किया था।

याचिका पर सुनवाई के बाद पीठ ने मामले को लखनऊ स्थानांतरित करने का आदेश दिया।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक


लेखक के बारे में