उप्र : कांग्रेस सांसद ने जमानत के लिये किया उच्च न्यायालय का रुख

उप्र : कांग्रेस सांसद ने जमानत के लिये किया उच्च न्यायालय का रुख

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 11:47 PM IST

लखनऊ, 18 फरवरी (भाषा) यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार सीतापुर से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर ने दुष्कर्म मामले में जमानत के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ का दरवाजा खटखटाया है।

राठौर की जमानत याचिका 20 फरवरी को न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है।

इससे पहले 29 जनवरी को अदालत ने सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

पुलिस ने 17 जनवरी को एक महिला की शिकायत के बाद राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसने उन पर पिछले चार वर्षों से शादी का वादा करके यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।

राठौर के वकीलों, अधिवक्ता अरविंद मसलन और दिनेश त्रिपाठी ने 20 जनवरी को सीतापुर में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। उसके बाद 23 जनवरी को सीतापुर में एमपी-एमएलए अदालत ने सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद वह उच्च न्यायालय चले गए थे जहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली थी।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत