लखनऊ में फंदे से लटका मिला सिपाही, पुलिस ने जांच शुरू की

लखनऊ में फंदे से लटका मिला सिपाही, पुलिस ने जांच शुरू की

लखनऊ में फंदे से लटका मिला सिपाही, पुलिस ने जांच शुरू की
Modified Date: December 13, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: December 13, 2025 12:56 am IST

लखनऊ, 12 दिसंबर (भाषा) लखनऊ के आलमबाग इलाके में शुक्रवार शाम एक सिपाही ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब छह बजे सूचना मिली कि आलमबाग इलाके में किराए के एक मकान में एक सिपाही ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अलीगढ़ जिले के पिसावा गांव के निवासी आरक्षी बाल किशन (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी भर्ती 2019 बैच में हुई थी और वह वर्तमान में आलमबाग में तैनात थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा किशोर आनन्द अमित

अमित


लेखक के बारे में