कौशांबी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

कौशांबी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

कौशांबी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत
Modified Date: December 13, 2025 / 10:47 am IST
Published Date: December 13, 2025 10:47 am IST

कौशांबी (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी महेश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के पास मनौरी–भरवारी मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार प्रयागराज निवासी अजय (25) और उनकी पत्नी राधा देवी (23) की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दंपति चरवा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में एक पार्टी में शामिल होने आए थे। पार्टी के बाद अजय अपनी पत्नी राधा देवी को जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव स्थित उसके मायके छोड़ने जा रहे थे।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में