कोविड-19 : उत्तर प्रदेश में संक्रमण से किसी की मौत नहीं, 14 नए मामले सामने आए

कोविड-19 : उत्तर प्रदेश में संक्रमण से किसी की मौत नहीं, 14 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - September 12, 2021 / 12:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

लखनऊ, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से किसी की मौत की सूचना नहीं है, जिससे मृतक संख्या 22,874 पर बनी हुई है। वहीं, कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,09,526 हो गई है। आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।

राज्य सरकार ने बयान में बताया कि नए मामलों में तीन आगरा से, दो-दो मामले गौतमबुद्ध नगर और बिजनौर से और एक एक मामला प्रयागराज, बदायूं, वाराणसी, आंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़ और मुजफ्फरनगर से आया है।

बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 16,86,468 हो गई है। बयान के मुताबिक ठीक होने की दर 98.7 प्रतिशत है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के कुल 75 जिलों में से 34 में कोई उपचाराधीन रोगी नहीं है और पिछले 24 घंटे के दौरान 65 जिलों में कोई नया मामला सामना नहीं आया है।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में करीब 48 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। बयान के अनुसार राज्य में वर्तमान में 184 उपचाराधीन रोगी हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2.17 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन