UP Encounter News: 2 दिन में 5 एनकाउंटर से दहशत में बदमाश, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा एक्टर्स किडनैपिंग केस का आरोपी, बोला- योगी जी यूपी पुलिस से बचा लो
2 दिन में 5 एनकाउंटर से दहशत में बदमाश, Criminal Ankit Pahari apologized after the horror of the encounter
लखनऊः अपराधियों के एनकाउंटर की बात होते ही जहन में सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम सामने आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी पुलिस ने कई बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया है। बीतें दो दिन में ही पुलिस ने 5 बदमाशों को ढेर कर दिया है। ऐसे में अब दूसरे बदमाशों में भी दहशत देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैपर अंकित पहाड़ी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गलती स्वीकार करते हुए बचाने की अपील कर रहा है। वह कह रहा है कि योगी जी मुझे माफ करा दो.. यूपी पुलिस से बचा दो। खबर है कि अंकित पहाड़ी थाने पहुंचकर बीती रात सरेंडर कर दिया है।
Read More : Wamiqa Gabbi : वामिका गब्बी ने अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर लगाई आग, हॉटनेस देख फैंस हुए घायल…
बता दें मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरण कांड में मेरठ और बिजनौर में दो केस दर्ज किए गए हैं। दोनों केस में मेरठ से 25 हजार का इनामी अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी मोहल्ला शंभा बाजार बिजनौर आरोपी है। जिसे पुलिस ढूंढ रही थी। मगर सोमवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब अंकित पहाड़ी वीडियो बनवाने के बाद खुद ही थाने पहुंच गया। वीडियो में अंकित पहाड़ी गिड़गिड़ाते हुए कह रहा है कि योगी जी माफ करा दो, यूपी पुलिस से बचा दो। योगी जी मैंने जो मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण का जो अपराध किया है, उसमें मुझे बचा लो, मैं सरेंडर हो रहा हूं। उधर, अंकित उर्फ पहाड़ी के थाने पहुंचने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो दिन में ही पुलिस ने 5 बदमाशों को ढेर कर दिया है। सोमवार को एनकाउंटर में पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर किया था। वहीं मंगलवार को पुलिस बैंक लूटने के केस में दो बदमाशों को मार गिराया।
▶️’योगी जी मुझे माफ कर दो, UP पुलिस से बचा लो’: अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल को किडनैप करने वाले आरोपी ने बिजनौर के पुलिस स्टेशन में किया सरेंडर#BijnorPolice | #Bijnor | #UPnews | @bijnorpolice pic.twitter.com/AOi1TuRkIe
— IBC24 News (@IBC24News) December 24, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इनमें सोमवार को 3 खालिस्तानी आतंकी और मंगलवार को दो बैंक लूटने वाले बदमाश शामिल हैं।
अंकित पहाड़ी नामक आरोपी ने मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण किया था। वह मेरठ और बिजनौर में इन मामलों के आरोपी थे। हाल ही में, उन्होंने वीडियो बनाकर यूपी पुलिस से बचने की अपील की और बाद में थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
अंकित पहाड़ी ने एक वीडियो में कहा कि “योगी जी मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा लो।” उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस से बचने की विनती की थी।
अंकित पहाड़ी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जी हां, उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर अभियानों से बदमाशों में दहशत फैली हुई है। हाल ही में हुए एनकाउंटर के बाद अपराधी खुद ही सरेंडर करने और पुलिस से बचने की अपील कर रहे हैं।

Facebook



