UP में भारी बारिश के कारण फसलें हुई बर्बाद, बसपा सुप्रीमों ने जताई चिंता, राज्य सरकार से की ये अपील

Mayawati's statement on heavy rains in UP: मायावती ने भारी बारिश के कारण फसलों की बर्बादी पर मंगलवार को गहरी चिंता व्यक्त की।

UP में भारी बारिश के कारण फसलें हुई बर्बाद, बसपा सुप्रीमों ने जताई चिंता, राज्य सरकार से की ये अपील

Mayawati's statement on heavy rains in UP

Modified Date: July 11, 2023 / 03:40 pm IST
Published Date: July 11, 2023 12:13 pm IST

Mayawati’s statement on heavy rains in UP : लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारी बारिश के कारण फसलों की बर्बादी और मकान गिरने की घटनाओं पर मंगलवार को गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की क‍ि संबंधित राज्य सरकारें पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

read more : Uttarakhand Rain Alert : प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, गंगा ने दिखाया अपना रौद्र रूप, इन जिलों में अलर्ट जारी 

Mayawati’s statement on heavy rains in UP : मायावती ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बड़े पैमाने पर जान-माल और पशुधन की हानि झेलनी पड़ी है। शहरों का बुरा हाल है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान गिरने और फसलों की बर्बादी के कारण स्थितियां काफी गंभीर व चिंताजनक हैं।

 ⁠

read more : कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आधे रास्ते पर कैंसिल, निजामुद्दीन भी रद्द, भू-स्खलन की वजह से रेलवे का फैसला  

Mayawati’s statement on heavy rains in UP : उन्‍होंने कहा ऐसे विकट हालात में सभी संबंधित राज्य सरकारें पीड़ितों की हर प्रकार से मदद करने के लिए पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बसपा की मांग है कि केंद्र सरकार भी आकलन और बैठकों के दौर से आगे बढ़कर राज्यों को तत्काल उचित मदद मुहैया कराए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years