मथुरा में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
मथुरा में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
मथुरा (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बलदेव थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रंजना सचान ने बताया कि आंगई गांव निवासी सीआरपीएफ जवान विनय प्रताप (30) का शव बृहस्पतिवार को उसके कमरे में पंखे के हुक से लटका मिला।
परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि विनय प्रताप मणिपुर में तैनात था और बृहस्पतिवार को ही ड्यूटी के लिए जाने वाला था। पुलिस ने बताया कि उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि विनय प्रताप 2012 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और नौ साल पहले उसकी शादी हुई थी।
उसका एक पांच साल का बेटा है। वह 25 जुलाई को छुट्टी पर घर आया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक तनाव एक कारण हो सकता है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष

Facebook



