आगरा हवाई अड्डे पर डेनमार्क के सैलानी के पास से मिले कारतूस, गिरफ्तार

आगरा हवाई अड्डे पर डेनमार्क के सैलानी के पास से मिले कारतूस, गिरफ्तार

आगरा हवाई अड्डे पर डेनमार्क के सैलानी के पास से मिले कारतूस, गिरफ्तार
Modified Date: December 16, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: December 16, 2025 6:14 pm IST

आगरा (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) आगरा के हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान डेनमार्क के एक पर्यटक के सामान से तीन कारतूस मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को हुई जब पर्यटक को आगरा से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान में सवार होना था। सामान्य जांच के दौरान, सुरक्षा कर्मियों ने उसके बैग में कारतूस देखे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

आगरा शहर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सैयद अली अब्बास ने बताया कि डेनमार्क का नागरिक अपने बेटे के साथ घूमने के लिए बेंगलुरु से आगरा आया था और रविवार को बेंगलुरु लौट रहा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा अधिकारियों से मिली जानकारी के बाद, पिता और बेटे दोनों को हिरासत में ले लिया गया और सत्यापन तथा पूछताछ के बाद बेटे को छोड़ दिया गया, जबकि पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।

डीसीपी ने कहा, ‘आरोपी ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि उसके पास वैध हथियारों का लाइसेंस है और कारतूस गलती से उसके बैग में रह गए थे।’

उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी डेनमार्क दूतावास को दे दी गई है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में