हैवानियत की हदें पार, मूक-बधिर महिला को धमकी देकर नोचता रहा शख्स, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Misbehavior with deaf woman: सुलतानपुर में मूक बधिर महिला से दुराचार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, The limits of cruelty were crossed, the man kept threatening the deaf and dumb woman, such a case was revealed
misbehavior with deaf woman
सुलतानपुर। Misbehavior with deaf woman: जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर महिला के साथ कथित तौर पर दुराचार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब के नशे में रैलिंग पर ये कैसी हरकत कर रहा था युवक, देखकर आप भी बंद कर लेंगे अपनी आंखें
Misbehavior with deaf woman: पुलिस ने शनिवार को बताया कि लंभुआ थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर महिला के साथ शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे एक युवक द्वारा दुराचार किये जाने की शिकायत मिली है। उसके अनुसार दुष्कर्म करने के बाद आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
Personal Loan: पैन कार्ड और सैलरी स्लिप के बिना भी मिल सकता है पर्सनल लोन, बस करना होगा ये काम
Misbehavior with deaf woman: लम्भुआ थाना के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि आज दोपहर में पीड़िता द्वारा यह तहरीर दी गई कि लम्भुआ थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव के निवासी पृथ्वी पाल ने शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे उसके साथ दुराचार किया। सिंह के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Facebook



